Ind vs SA 1st Test Day 1 Highlights: केएल राहुल शतक लगाकर डटे, कोहली फिर हुए फ्लाॅप
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज रविवार को हो गया। पहला टेस्ट 26-30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। कल टेस्ट का पहला दिन था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिए थे। क्रीज पर केएल राहुल 122 रन और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर मौजूद हैं।
भारत की शतकीय ओपनिंग साझेदारी
टाॅस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलवाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। पहला विकेट मयंक के रूप में गिरा, जो 60 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि यह एक विवादित आउट था। मगर भारत को एक विकेट का नुकसान उठाना पड़ा। इसके बाद बैटिंग करने आए चेतेश्वर पुजारा पहली ही गेंद पर कैच आउट हुए और जीरो रन पर पवेलियन लौटे।
कोहली फिर हुए फ्लाॅप
विराट कोहली का शतक का इंतजार दो सालों से चला आ रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली के पास एक शानदार मौका था कि वह बड़ी पारी खेल सके। विराट ने धीमे-धीमे पारी को आगे बढ़ाया जैसे ही वह 35 के स्कोर पर पहुंचे, लुंगी एन्गिडी की बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ कर बैठे और स्लिप में कैच आउट हुए। पवेलियन लौटते ही विराट के इंटरनेशनल सेंचुरी का सूखा और बढ़ गया। हालांकि विराट के जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने आते ही चौकों की बरसात कर दी और दिन के अंत तक 40 रन बनाकर राहुल के साथ डटे हुए हैं।