IND vs SA 1st ODI Weather Report: मैच पर बारिश का साया, मैदान पर छाए रहेंगे बादल, आधे घंटे देर से शुरु होगा मैच
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। पहला मैच लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी में पूरे दिन का एक्शन देखने की उम्मीद कर रहे दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है।
बारिश से प्रभावित हो सकता है मैच
पहले वनडे से पहले लखनऊ से मौसम की रिपोर्ट बहुत अच्छी नहीं दिख रही है। खेल बारिश से प्रभावित हो सकता है और दिन में कुछ गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। जब मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा तो उस वक्त मौसम विभाग की मानें तो 94 प्रतिशत तक बादल छाए रहेंगे। गुरुवार दोपहर को तापमान 81 फीसदी के आसपास आर्द्रता के स्तर के साथ 30 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. लेकिन दोनों टीमों के लिए चिंताजनक बात यह है कि मौसम विभाग ने 'ज्यादातर बादल छाए रहने के साथ एक-दो बौछारें और गरज के साथ बौछारें' पड़ने की भविष्यवाणी की है।
🚨 Update 🚨
Rain delay!
After an early inspection, the Toss and Match Time for the #INDvSA Lucknow ODI has been pushed by half an hour.
The Toss will be at 1:30 PM IST.
Play begins at 2:00 PM IST.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बुधवार शाम को ज्यादातर कवर के नीचे थी, पहले वनडे से एक दिन पहले शहर में दशहरे के अवसर पर बारिश हुई थी। यदि गुरुवार की सुबह भी बारिश होती है, तो टॉस के निर्धारित समय 1 बजे से भी देरी होने की उम्मीद की जा सकती है। कप्तान शिखर धवन ने कहा, “बारिश हमारे नियंत्रण में नहीं है लेकिन अच्छी बात यह है कि इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है। हमें पूरी उम्मीद है कि मैच कल होगा। हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं।"