भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे गुरुवार को खेला गया। जिसमें भारत को 9 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ प्रोटीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो गई। पहला मैच लखनऊ में खेला गया। वर्षा प्रभावित इस मुकाबले में 40-40 ओवर फेंके गए। अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करने आई और मेहमानों ने निर्धारित ओवर में 249 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया आठ विकेट पर 240 रन ही बना सकी और 9 रन से हार का सामना करना पड़ा।

अफ्रीकी बल्लेबाज चमके
पहले बैटिंग करने आई साउथ अफ्रीकी टीम को ओपनर जानेमन मलान और क्विंटन डी काॅक ने अच्छी शुरुआत दिलाई। मगर मलान के 22 रन पर आउट हो जाने के बाद टीम को लगातार दो और झटके लगे। कप्तान टेंबा बवूमा सिर्फ 8 रन ही बना सके वहीं मार्कम बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस बीच क्विंटन भी 48 रन पर आउट हो गए। आखिर में क्लासेन और मिलर ने शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर तक ले गए। क्लासेन ने 74 तो मिलर ने 75 रन की उपयोगी पारी खेली।

सैमसन की पारी नहीं आई जीत के काम
250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को आपेनर्स से कुछ मदद नहीं मिली। धवन और गिल सस्ते में पवेलियन लौटे। धवन जहां 4 रन ही बना सके वहीं गिल को 3 रन पर रबाडा ने बोल्ड किया। इसके बाद रितुराज और किशन क्रीज पर संघर्ष करते नजर आए। बाद में गायकवाड़ 19 तो किशन 20 रन के स्कोर पर चलते बने। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने फिर बेहतरीन साझेदारी करते हुए भारत की जीत की उम्मीद बांधी। अय्यर 50 रन बनाकर आउट हो गए मगर संजू एक छोर पर टिके रहे। ठाकुर ने 33 रन की पारी खेली मगर उनके आउट हो जाने के बाद संजू अकेले पड़ गए। सैमसन ने नाबाद 86 रन बनाए मगर टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari