भारतीय टीम इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ नजर आ रहा है। सरकार के इस फैसले को लेकर पाकिस्तान का कहना है कि अगर एक टीम नहीं आएगी तो कोई असर नहीं पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं कि क्‍या है पूरा मामला?

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल BCCI ने इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भी पाकिस्तान जाने की परमिशन नहीं मिली है, जिसकी वजह से पाकिस्तान में होने वाले दोनों टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम के शामिल न होने की बात लगभग तय हो गई है। इसी को लेकर पाकिस्तान तमतमाया हुआ नजर आ रहा है। भारत के इस डबल झटके से पाकिस्तान काफी बौखला गया है। इसकी वजह से पाकिस्तान का कहना है कि अगर कोई एक टीम नहीं आएगी तो टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत के बिना ही टूर्नामेंट खेला जाएगा।

सरकार ने नहीं दी परमिशन
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 को पाकिस्तान होस्ट कर रहा है, जो कि 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इसके लिए खेल मंत्रालय ने इंडियन टीम को पाकिस्तान जाने की परमिशन दे दी थी। मगर सरकार से परमिशन लेने में मामला अटक गया। दरअसल इंडियन टीम को पाकिस्तान जाने के लिए खेल मंत्रालय से मिली परमिशन काफी नहीं थी। इसके लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से भी परमिशन मिलना जरूरी है। लेकिन भारत सरकार ने ब्लाइंड टीम को भी पाकिस्तान जाने की परमिशन अभी तक नहीं दी है।

क्‍या भारत के बिना होगा मैच
पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल यानी PBCC का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल के मुताबिक इंडियन टीम के बिना भी पाकिस्तान में ही खेला जाएगा। PBCC के चेयरमैन सयैद सुल्तान शाह का कहना है कि पाकिस्तान ने इंडियन टीम के लिए वीजा जारी कर दिया था। मगर भारत सरकार ने अपनी टीम को भेजने से मना कर दिया। सुल्तान शाह का कहना है कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें आ रही हैं। अगर कोई एक टीम नहीं आती है, तो उससे हमारी प्रिपरेशन्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। चेयरमैन ने साफ कर दिया है कि मैच प्लान के मुताबिक भारत के बिना ही खेला जाएगा।

भारत ने जीते लगातार तीन मैच
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के सहायक सचिव शेलेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, पिछली बार हमने 2014 में दोनों देशों के बीच सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। हालांकि 2018 में सरकार ने पाकिस्तान दौरे की परमिशन नहीं दी, जिसके बाद 2023 में भारत ने टूर्नामेंट होस्ट किया था। उस टाइम पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आई थी। आपको बता दें कि अभी तक ब्लाइंड क्रिकेट के तीन सीजन हुए हैं, जिसमें से तीनों सीजन की विनर इंडियन टीम ही रही है। ब्लाइंड क्रिकेट के ये तीनों सीजन 2012, 2017 औऱ 2022 में खेले गए थे। 2022 के सीजन के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 120 रनों से हराया था। यह मैच बेंगलुरू में खेला गया था। इस मैच में इंडियन टीम ने बांग्लादेश को 277 रनों का टारगेट दिया था। जबकि बांग्लादेशी टीम 157 रनों पर ही पैवेलियन लौट गई थी।

Posted By: Inextlive Desk