भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप 2021 का 16वां मैच रविवार को दुबई में खेला गया। पाकिस्तान ने टाॅस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रन का टारगेट दिया जिसे पाक टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत की वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली हार है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया टी-20 वर्ल्डकप मैच पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया। टीम के ओपनर बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर शाॅट खेले। दोनों ने अकेले दम पर भारत से मैच छीना। कोई भी भारतीय गेंदबाज पाक बल्लेबाजों को खामोश नहीं रख सका और पाकिस्तान ने आसानी से मुकाबला अपने नाम किया। बाबर ने 52 गेंदों में 68 रन बनाए जबकि रिजवान ने 55 गेंदों में 79 रन की धमाकेदार पारी खेली।

भारत ने दिया था 152 रन का लक्ष्य
भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 151 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रन बनाने हैं। भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा। कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया। वह 49 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। भारत की खराब शुरुआत रही थी। टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौट गए। पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो डक आउट हुए वहीं केएल राहुल तीन रन पर चलते बने। इन दोनों बल्लेबाजों का शिकार अफरीदी ने किया। पाकिस्तान की तरफ से उनके तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। सबसे ज्यादा विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए। इस युवा गेंदबाज ने तीन भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके अलावा हसन अली ने दो और रउफ ने एक विकेट लिए।

पाक के खिलाफ अजेय रिकाॅर्ड टूटा
भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का महा मुकाबला रविवार को खेला गया। इस मैच से पहले टी-20 वर्ल्डकप में पाक के खिलाफ भारत का रिकाॅर्ड अजेय था। मगर इस बार रिकाॅर्ड टूट गया। संयोग से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीतने मुकाबले जीते थे, सभी में टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे मगर इस बार विराट कोहली के हाथ में टीम की कमान थी, जो उनका बतौर कप्तान आखिरी टी-20 वर्ल्डकप है।