Ind vs Pak T20 World Cup 2021 Ground Record: दुबई में कभी मैच नहीं हारी है टीम इंडिया, ये रिकाॅर्ड देख पाकिस्तान की हो जाएगी हालत खराब
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी-20 वर्ल्डकप 2021 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, यह वो मैदान है जहां भारत का अजेय रिकाॅर्ड है। इस मैदान में टीम इंडिया को आज तक कोई नहीं हरा पाया है। इससे पहले जब-जब भारतीय प्लेयर यहां उतरे जीत हासिल करके ही वापस लौटे।
दुबई में भारत का अजेय रिकाॅर्ड
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें पांच में उन्हें जीत मिली और एक मुकाबला टाई रहा। ये सभी मैच वनडे मुकाबले थे, जो भारत ने 2018 एशिया कप में खेले थे। तब भारत ने चार टीमों को यहां मात दी थी। सबसे पहले हांगकांग को 26 रन से हराया, फिर पाकिस्तान को 8 विकेट से पटखनी दी। इसके बाद बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी फिर दोबारा पाकिस्तान को यहां 9 विकेट से हराया और आखिर में बांग्लादेश को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी।
पाकिस्तान की हालत खराब
पाकिस्तान के लिए दुबई कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने कुल 22 मैच खेले जिसमें सिर्फ 8 में जीत मिली और 13 मैच वो हारे हैं। हालांकि टी-20 में पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी है। चिर-प्रतिद्वंदी ने यहां सभी टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 14 में उन्हें जीत मिली। जबकि 10 मुकाबले वो हार गए। हालांकि भारत ने पहले कभी दुबई में टी-20 मैच नहीं खेला है।