Ind vs Pak T20 World Cup 2021: पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए पूरी टीम नहीं, सिर्फ ये 5 भारतीय खिलाड़ी काफी हैं
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी-20 वर्ल्डकप में पांच बार भारत से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम छठी बार फिर से भारत के सामने होगी। टी-20 वर्ल्डकप 2021 का 16वां मैच रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें काफी तैयारी कर चुकी हैं। भारतीय फैंस अपनी टीम से फिर वही करिश्मे को दोहराने की उम्मीद करेंगे। आइए नजर डालते हैं पाकिस्तान के लिए खतरा बने पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में।
विराट कोहली
पिछले तीन टी-20 वर्लडकप में कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए क्या-क्या किया है, यह हम सब जानते हैं। जब विराट बतौर कप्तान आखिरी बार वर्ल्डकप खेलने उतरेंगे तो उनकी नजर अपने प्रदर्शन को नए आयाम देने पर होगी। क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट के विश्व कप में कोहली का रिकाॅर्ड काफी शानदार है। 32 साल के इस बल्लेबाज ने अब तक खेले गए वर्ल्डकप के 16 मैचों में 86.33 की औसत से 777 रन बनाए हैं। यही नहीं पिछले दो वर्ल्डकप सीजन में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे। विराट के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 3159 रन बनाने का भी रिकाॅर्ड है। ऐसे में भारत को इस बार वर्ल्डकप अपने नाम करना है तो कोहली को विराट रूप दिखाना होगा।
रोहित शर्मा
भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं जो सातों टी-20 वर्ल्डकप खेलेंगे। ऐसे में रोहित के पास अनुभव की कमी नहीं है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 28 टी-20 वर्ल्डकप मैच खेले हैं जिसमें 39.58 की औसत से 673 रन बनाए हैं। 34 साल के रोहित तीसरे सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हिटमैन के नाम टी-20 इंटरनेशनल में चार शतक दर्ज हैं जो भी एक रिकाॅर्ड है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए रोहित अकेले ही उन्हें पटखनी देने के लिए काफी हैं।
साल 2006 के बाद यह पहला आईसीसी इवेंट होगा जिसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर एमएस धोनी नहीं होंगे। युवा रिषभ पंत पूर्व दिग्गज धोनी की जगह भरने आए हैं और यह उनका पहला टी-20 वर्ल्डकप है। 24 साल के इस बल्लेबाज के खेल में समय के साथ काफी सुधार हुआ है। वह तीनों फाॅर्मेट में भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 33 मैचों में 512 रन अपने नाम किए हैं। इस वर्ल्डकप वह भारत के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभाएंगे। पंत का बल्ला जब चलता है तो बड़े से बड़े गेंदबाज के पसीने छूट जाते हैं।
वरुण चक्रवर्ती
गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा वरुण चक्रवर्ती साबित हो सकते हैं। वरुण एक मिस्ट्री स्पिनर हैं जिन्हें पाक बल्लेबाजों ने कभी नहीं खेला है। ऐसे में वह एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं, बशर्ते कोहली उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करें। आईपीएल में वरुण ने 17 मैचों में 18 विकेट चटकाए। यूएई में खेले गए आईपीएल में वरुण ने काफी प्रभावित किया था, ऐसे में कोहली और धोनी की नजर अपने इस धुरंधर गेंदबाज को सही से आजमाने पर जरूर होगी।
कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका होगा, जब जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी-20 मैच खेलते नजर आएंगे। बुमराह का यह दूसरा टी-20 वर्ल्डकप होगा। वह 2016 एडीशन में नजर आए थे। तब इस गेंदबाज ने पांच मैचों में चार विकेट लिए थे मगर इन पांच सालों में बुमराह काफी खतरनाक गेंदबाज बन चुके हैं। डेथ ओवर्स में उनके जैसी गेंदबाजी शायद ही कोई करता हो।