भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए टी-20 मैच में एक बड़ा रिकाॅर्ड बना। भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस मुकाबले में सभी 10 विकेट लिए। यह पहला मौका है जब भारत के तेज गेंदबाजों ने किसी टी-20 इंटरनेशनल में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया।

दुबई (एएनआई)। रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मैच में इंडियन पेस अटैक ने इतिहास रच दिया। पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के तेज गेंदबाजों ने सभी दस विकेट लिए। पूरे मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा और उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने नहीं दिया और एक-एक करके विकेट गिरते रहे। भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले के दौरान 9 गेंदों में सिर्फ 10 रन पर बाबर आजम का चलता किया। इसके बाद भुवी ने शादाब खान (10), आसिफ अली (9) और नसीम शाह (0) का पवेलियन की राह दिलाई। भुवी ने कुल 4 विकेट लिए।

हार्दिक पांड्या ने तोड़ी पार्टनरशिप
हार्दिक पांड्या ने भी अपनी बाॅलिंग से कमाल का प्रदर्शन किया। पांड्या के खाते में तीन विकेट आए। उन्होंने इफ्तिखार अहमद (28), मोहम्मद रिजवान (43) और खुशदिल शाह (2) को आउट किया। इससे पाकिस्तान के मध्यक्रम की कमर टूट गई। वहीं आवेश खान ने फखर जमान को 6 गेंदों में सिर्फ 10 रन पर आउट कर दिया और उनके खाते में एक विकेट आया। अंत में, युवा बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने पहले मैच में 3.5 ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने मोहम्मद नवाज (1) और शाहनवाज दहानी (16) को आउट किया।

भारत की शानदार जीत
मैच की बात करें तो पाकिस्तान 19.5 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गया। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (43) और इफ्तिखार अहमद (28) ही बल्ले से कुछ अच्छा योगदान दे सके। 148 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने केएल राहुल को पहले ही ओवर में डक पर खो दिया। इसके बाद, विराट कोहली (35) ने पारी की शुरुआत की और कप्तान रोहित शर्मा (12) के साथ 49 रन की साझेदारी की, जो दूसरे छोर पर काफी संघर्ष कर रहे थे। मोहम्मद नवाज़, जिन्होंने शर्मा और कोहली के विकेट लिए, उन्होंने भारत कए वक्त दबाव में ला दिया। मगर अंत में हार्दिक पांड्या ने नाबाद 33 रन बनकार भारत को जीत दिलाई। पांड्या को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari