आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 22वां मैच रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नया इतिहास रच दिया। विराट ने अपने वनडे क्रिकेट के 11 हजार रन पूरे कर लिए। इसी के साथ कोहली ये रिकाॅर्ड बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी हैं। कोहली ने 222 इनिंग खेलकर ये आंकड़ा छुआ। ये किसी भी बल्लेबाज से 54 पारी कम है।सचिन से 54 पारियां कम खेलीं


कोहली से पहले ये रिकाॅर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 276 पारी खेलकर 11 हजार का आंकड़ा छुआ था। मगर कोहली ने उनसे 54 पारियां कम खेली और ये विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम किया। बता दें इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का है। जिन्होंने 286 पारियों में 11 हजार रन पूरे किए थे। वहीं चौथा नंबर सौरव गांगुली का आता है जिन्होंने ये कारनामा 288 इनिंग में कर दिया था। वहीं पांचवां नंबर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक्स कैलिस का है जिन्होंने 293 पारियों में ये आंकड़ा छुआ था।ये हैं सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

बल्लेबाजपारियां
विराट कोहली222
सचिन तेंदुलकर276
रिकी पोंटिंग286
सौरव गांगुली288
जैक्स कैलिस293
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari