भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा रोमांचक रहता है। रविवार को एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच 50-50 परसेंट तक चला, किसी भी टीम के जीतने के चांस थे। मगर अंत में भारतीय खिलाड़ियों ने दबाव को आसानी से हटाया और शानदार जीत दर्ज की। भारत ने ये मुकाबला पांच विकेट से जीता और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पिछली हार का बदला भी पूरा किया। इस मैच में भारत की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने पहले गेंद से तीन विकेट निकाले और आखिर में दबाव में बैटिंग करते हुए विनिंग सिक्स लगाया। पांड्या 33 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे।

पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए पाकिस्तानी
भारत ने टाॅस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया। पूरी पाक टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 147 रन पर ऑलआउट हो गई। विकेट के पतझड़ की शुरुआत बाबर आजम से शुरु हुई जिनसे पाक फैंस को काफी उम्मीद थी मगर भुवनेश्वर कुमार ने बाबर को 10 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद फखर जमान आवेश खान का शिकार बने। तीसरे नंबर पर आए इफ्तिकार अहमद को हार्दिक पांड्या ने आउट किया वहीं खुशदिल शाह भी पांड्या का शिकार बने। निचले क्रम के बल्लेबाजों शादाब खान, नसीम शाह और आसिफ अली का विकेट भुवी ने लिया। इस तरह पूरी टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट भुवनेश्वर और तीन विकेट पांड्या ने लिए। अर्शदीप ने दो और एक विकेट आवेश खान के खाते में आया।

पांड्या ने पाकिस्तान के मुंह से छीनी जीत
148 रन का टारगेट बड़ा नहीं था मगर पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी ने मैच रोमांचक मोड़ पर ला दिया था। केएल राहुल पहले ही ओवर में डक आउट हो गए इसके बाद रोहित भी 12 रन पर चलते बने। कोहली 35 रन पर पवेलियन लौटे। बीच के ओवर्स में रवींद्र जडेजा ने आकर पारी को संभाला। इस बीच सूर्यकुमार यादव ने 18 रन की इनिंग खेली। मगर आखिर में जीत दिलाने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधो पर आ गई। पांड्या 17 गेंदों में 33 रन बनाकर नाबाद रहे और विनिंग सिक्स लगाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ भारत ने पांच विकेट से मैच जीत लिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari