भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2022 का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत को पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की कुछ गलतियां टीम पर भारी पड़ी जिसके चलते भारत मैच हार गया।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एशिया कप 2022 के लीग मुकाबले में मिली हार का बदला पाकिस्तान ने रविवार को ले लिया। पाकिस्तान की टीम ने भारत को सुपर 4 मुकाबले में पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। टाॅस जीतकर बाबर आजम ने भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 181 रन का अच्छा स्कोर भी खड़ा किया मगर पाक टीम ने एक गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत की अच्छी बल्लेबाजी काम न आई
पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जबरदस्त शुरुआत दिलवाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। तभी रोहित 28 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद केएल भी 28 रन पर शादाब खान का शिकार बने। तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली ने फिर जिम्मेदारी भरी पारी खेली और अंतिम ओवरों तक बने रहे। कोहली आखिर में 60 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच सूर्यकुमार 13 और पंत 14 रन बनाकर आउट हुए। पांड्या बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा ने 16 रन बना। इस तरह भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 181 रन का स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान ने एक गेंद पहले जीता मैच
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्धशतक लगाया। रिजवान 71 रन बनाकर आउट हुए वहीं बाबर आजम 14 रन पर पवेलियन लौटे। फखर जमान भी 15 रन ही बना पाए। मोहम्मद नवाज ने 42 रन की पारी खेली तो खुशदिल ने 14 और आसिफ अली ने 16 रन बनाए। इसी के साथ आखिर में एक गेंद शेष रहते पाकिस्तान ने लक्ष्य हासिल कर लिया और टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari