Ind vs NZ: डेब्यू मैच में अय्यर ने वो रिकाॅर्ड बना दिया, जो सचिन-द्रविड़ भी नहीं बना सके
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कानपुर में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया। अय्यर ने डेब्यू मुकाबले में वो कारनामा कर दिखाया जो सचिन-द्रविड़ जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए। श्रेयस अय्यर ने रविवार को भारत की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया। इसी के साथ वह डेब्यू टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। डेब्यू टेस्ट में शतक तो 16 भारतीय खिलाड़ियों ने लगाया है मगर अय्यर को छोड़कर कोई भी दूसरी पारी में अर्धशतक तक भी नहीं पहुंचा। जबकि अय्यर ने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।
शतक और अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय
अय्यर ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी में कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन अपना पहला टेस्ट शतक (105) लगाया। इसके बाद वह टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले 16वें भारतीय बन गए। इसे हासिल करने वाले अंतिम भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ थे, जो अक्टूबर 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रिपल-फिगर के निशान तक पहुंचे थे। लेकिन चौथे दिन, जब अय्यर ने भारत की दूसरी पारी में अर्धशतक (65) लगाया, तो वह डेब्यू टेस्ट में अपने नाम शतक और 50 रन बनाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने।
कुल रन मामले में तीसरे नंबर पर
मैच में कुल 170 रन के साथ, अय्यर डेब्यू मैच पर भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। 2012 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन (187) अभी भी भारत के लिए हाईएस्ट स्कोरर हैं जबकि रोहित शर्मा (177) दूसरे स्थान पर हैं।