Ind vs NZ Test: कानपुर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को फिरकी पर नचाने को तैयार ये कीवी गेंदबाज
कोलकाता (पीटीआई)। न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर और उनके स्पिन साथी ट्वेंटी20 सीरीज में हार झेलने के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोस्ताना पिचों पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप से जल्दी बाहर होने के बाद भारत ने तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का सफाया कर दिया। टी20 विश्व कप फाइनल में हार के तीन दिन बाद बाई लिटरल सीरीज खेल रहे न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन सहित अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया था। ये खिलाड़ी अब टेस्ट में भारत को चुनौती देने जा रहे हैं।
कीवी कप्तान बोले, 'हमारे पास भी स्पिनर'
विश्व टेस्ट चैंपियन अब 25 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार हैं। सेंटनर ने कहा रविवार की रात एक वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, "उम्मीद है कि लड़के कानपुर में पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं। यह फिर से एक तेजी से होने वाला बदलाव है। हमारे पास कुछ अच्छे स्पिनर हैं, हम जानते हैं कि स्पिन एक बड़ी भूमिका निभाएगा।' सेंटनर ने आगे कहा, "हमने देखा है कि अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल इन परिस्थितियों में कितने अच्छे हो सकते हैं। हमारे पास एजाज (पटेल) और (विलियम) सोमरविले जैसे लोग हैं जो अपनी फिरकी का जादू दिखाने के लिए उत्सुक हैं।'
सेंटनर भारत में कठिन चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं क्योंकि उन्हें अपना 2016-17 दौरा याद होगा जब भारत ने घर पर कीवियों को टेस्ट में 3-0 से हराया था। बाद में वे पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज 2-3 से हार गए। सेंटरन आगे की चुनौती को देखते हुए कहते हैं, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप भारत के खिलाफ किस फाॅर्मेट में खेलने आते हैं हैं, उन्हें हराना एक कठिन चुनौती है। हमने इसे 2016 में देखा था।" सेंटनर रविवार को यहां ईडन गार्डन्स में सीरीज के तीसरे और अंतिम टी 20 में कप्तान के रूप में मैदान में उतरे थे और उन्हें 73 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।