Ind vs NZ : शुभमन गिल ने रचा इतिहास, टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
अहमदाबाद (एएनआई)। भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को टी20ई क्रिकेट में एक भारतीय द्वारा सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फॉर्म में चल रहे इस बल्लेबाज ने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। गिल ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और सिर्फ 63 गेंदों में 126* रन की पारी खेली। इससे पहले, किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा T20I में सर्वोच्च स्कोर विराट कोहली का था, जिन्होंने पिछले साल सितंबर में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 122* रनों की पारी खेली थी।
तीनों फॉर्मेट में मारी सेंचुरी
23 साल और 146 दिन की उम्र में, गिल क्रिकेट के प्रत्येक फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। वह खेल के सभी फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज भी हैं। ऐसे चार अन्य बल्लेबाज सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली हैं। वैसे आपको बता दें भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा के नाम T20I में चार शतक है। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव ने तीन शतक जड़े हैं। केएल राहुल के नाम दो शतक है। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया था। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज भी बने थे।
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 234/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इशान किशन (1) के जल्दी हारने के बाद, राहुल त्रिपाठी (22 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44) ने गिल के साथ पारी को जारी रखा और दूसरे विकेट के लिए उनके साथ 80 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव (13 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 24) और हार्दिक पंड्या (17 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन) ने भी कुछ महत्वपूर्ण कैमियो खेले। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रनों की जरूरत थी मगर पूरी टीम 66 रन पर ऑलआउट हो गई।