Ind vs NZ 1st Test: साहा की गर्दन अकड़ी, केएस भरत आए विकेटकीपिंग करने
कानपुर (आईएएनएस)। भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न पैदा हो गई है। जिसके कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को केएस भरत को उनकी जगह लेनी पड़ी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि उसकी मेडिकल टीम साहा की प्रगति की निगरानी कर रही है और केएस भरत उनकी अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग करेंगे। हालांकि बयान में यह उल्लेख नहीं किया गया कि साहा विकेट कीपिंग के लिए कब वापसी कर पाएंगे।
बल्ले से सिर्फ एक रन बनाया था साहा ने
साहा ने टिम की गेंद पर विकेटकीपर ब्लंडेल द्वारा पकड़े जाने से पहले भारत की पहली पारी में एक रन बनाया था। इससे पहले शुक्रवार को, श्रेयस अय्यर ने भारत को मजबूत स्थिति में डेब्यू पर शतक लगाया था, लेकिन टिम साउथी द्वारा पांच विकेट लेने के बाद सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लैथम के अर्धशतकों ने न्यूजीलैंड को दिन के अंत में वापसी करा दी। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए।