Ind vs NZ 1st Test: भारत की तरफ से 303वें खिलाड़ी ने किया टेस्ट डेब्यू, अय्यर को मिली टीम में जगह
कानपुर (पीटीआई)। कानपुर टेस्ट में भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर को डेब्यू करने का मौका मिला। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को यहां डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर को भारत की टेस्ट कैप भेंट की। जिससे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों से नए खिलाड़ियों की पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास जारी रखा।
डेब्यू करने वाले 303वें भारतीय क्रिकेटर
अय्यर राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट में पदार्पण करने वाले 303वें खिलाड़ी बने। न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस से पहले, द्रविड़ ने कमेंट्री कर रहे गावस्कर को बुलाकर उनसे अय्यर को टेस्ट कैप दिलवाई। इससे पहले, टी 20 सीरीज के दौरान, द्रविड़ ने भारत के सबसे सफल सफेद गेंद वाले गेंदबाजों में से एक अजीत अगरकर को हर्षल पटेल को अपनी राष्ट्रीय टोपी पेश करने के लिए आमंत्रित किया था। नेशनल कैप पेश करने वाले पूर्व दिग्गजों की संस्कृति ऑस्ट्रेलिया में बहुत प्रचलित है
भारत में, एक समय था जब उपस्थित पूर्व क्रिकेटरों से सम्मान करने का अनुरोध किया जाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में, या तो कप्तान या कोई वरिष्ठ खिलाड़ी टोपी पहनाता था। मगर द्रविड़ के आने के बाद से उन्होंने दिग्गजों से सम्मान पाने की परंपरा को फिर से जीवित कर दिया।