भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान ने यहां टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया है। ऐसे में यह डिसीजन कितना सही है इस बात का अंदाजा मैदान के पुराने रिकाॅर्ड से निकाला जा सकता है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज से हो गई। पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है। ये मुकाबला 25-29 नवंबर तक चलेगा। मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। विराट कोहली के रेस्ट के चलते पहले टेस्ट में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभाल रहे। रहाणे ने टाॅस जीता और पहले बैटिंग करने का डिसीजन लिया। हालांकि भारत को पहला झटका बहुत जल्दी लग गया जब मयंक अग्रवाल सस्ते में आउट हो गए।

कानपुर में ऐसा रहता है टेस्ट परिणाम
कानपुर की पिच एक टिपिकल इंडियन पिच रही है। यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच का मिजाज बदलता जाता है। खासतौर से अंतिम दो दिनों में स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाती है। ऐसे में क्या रहाणे का टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला सही था, इसका अंदाजा पुराने रिकाॅर्ड देखकर लगा सकते हैं। कि्रकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कानपुर के ग्रीन पार्क में अब तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 10 में परिणाम निकला और 12 मैच ड्रा रहे।

पहले बैटिंग करने वाली टीम के जीतने के चांस ज्यादा
ग्रीन पार्क में जिन टेस्ट मैचों में रिजल्ट आया, उसमें एक बात रोचक है। 10 मैचों में सात बार वो टीम जीती जिसने पहले बैटिंग की। यानी कि यहां टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करना अभी तक फायदेमंद रहा है। हालांकि तीन मैाके ऐसे आए जब पहले फील्डिंग करने वाली टीम जीती। इस बार भारत को पहले बैटिंग करने का मौका मिला है। उम्मीद है कि टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर खड़ा करके कीवियों पर दबाव बनाएंगे और मैच अपने नाम करेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari