Ind vs NZ 1st Test Day 3 Score: अक्षर पटेल ने झटके 5 विकेट, 296 पर सिमटे कीवी भारत को कुल 63 रन की बढ़त
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। आज टेस्ट मैच का तीसरा दिन था। न्यूजीलैंड की पहली पारी तीसरे दिन 296 रन पर सिमट गई। इसके चलते वह पहली पारी के आधार पर भारत से 49 रन पीछे रह गए। भारत दिन के अंत में सेकेंड इनिंग में बैटिंग करने आए और टीम इंडिया को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया। जब जैमीसन ने शुभमन गिल को 1 रन पर बोल्ड कर दिया। दिन के अंत तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर मयंक अग्रवाल (4) और चेतेश्वर पुजारा (9) मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड की पारी 296 रन पर सिमटी
भारत के 345 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली इनिंग में 296 रन बनाए। कीवी टीम के टाॅप ऑर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी की मगर तीसरे दिन के दूसरे सेशन से भारतीय गेदबाजों ने दबाव बनाना शुरु कर दिया। खासतौर से स्पिनर्स ने कीवियों को अपनी फिरकी पर खूब नचाया। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जबकि अश्विन ने 3, जडेजा और उमेश को 1-1 विकेट मिला। कीवी की तरफ से टाॅम लेथम हाईएस्ट स्कोरर रहे जिन्होंने 95 रन की पारी खेली वहीं विल यंग ने 89 रन बनाए।
भारत ने टाॅस जीतकर पहले खेलते हुए फर्स्ट इनिंग में 345 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 105 रन श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले। इसके अलावा गिल और जडेजा ने अर्धशतक लगाकर बड़े स्कोर में योगदान दिया। आखिर में आर अश्विन ने बल्ले से कुछ शाॅट लगाए और पांच चौके सहित 38 रन की पारी खेली। हालांकि साहा ने निराश किया जो 1 रन पर चलते बने। वहीं अक्षर पटेल को 3 रन पर टिम साउदी ने पवेलियन भेजा। उमेश यादव 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत का आखिरी विकेट ईशांत शर्मा के रूप में गिरा जो डक आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए इसके अलावा काइल जैमीसन ने तीन और एजाज पटेल ने दो शिकार किए।
डेब्यू मैच में अय्यर ने जड़ा शतक
भारत को मजबूत स्थिति में लाने में श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा। अय्यर का यह पहला टेस्ट मैच था और उन्होंने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया। अय्यर ने शानदार शतक जड़ा। जडेजा के साथ मिलकर श्रेयस ने पारी को आगे बढ़ाया हालांकि दूसरे दिन की शुरुआत में ही जडेजा जल्द आउट हो गए। इसके बाद साहा भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।