IND vs ENG : इंडियन क्रिकेट टीम 29 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ अपने आगामी मैच के लिए लखनऊ पहुंच गई है। इस दौरान टीम का वार्म वेलकम किया गया...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IND vs ENG : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंडियन क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को खेलने के लिए इंडियन टीम बुधवार रात को लखनऊ पहुंच चुकी है। खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। इस दौरान टीम इंडिया का वार्म वेलकम किया गया। बतादें कि कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में, इंडियन टीम अजेय आत्मविश्वास के साथ खेल में प्रवेश कर रही है। वर्तमान में वर्ल्ड कप 2023 की टैली में 10 अंकों और +1.353 के मजबूत नेट रन रेट के साथ टाप पर है। धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने मैच के बाद, टीम इंडिया ने कुछ समय आराम करने के लिए इस खूबसूरत जगह पर लंबे समय तक रुकने का फैसला किया था।

#WATCH📽️#Lucknow अमौसी एयरपोर्ट पर किया गया जबरदस्त स्वागत हजारों की संख्या में समर्थक रहे मौजूद, 29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा महा मुकाबला, 28 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी इंग्लैंड की टीम#Lucknownews #CricketWorldCup2023 #ekanastadiumpic.twitter.com/kKqavnR1Ue

— inextlive (@inextlive) October 25, 2023


इंडियन टीम जीत की लय जारी रखना चाहेगी
बतादें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। मोहम्मद शमी के पांच विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड को 273 रनों पर रोककर शुरुआत हुयी, जिसमें कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का सहयोग रहा, जिन्होंने महत्वपूर्ण विकेट लिए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 71 रन की ओपनिंग साझेदारी के साथ भारत की बल्लेबाजी भी उतनी ही मजबूत थी। कुछ विकेट खोने के बावजूद, विराट कोहली की नाबाद 95 रन की शानदार पारी और रवींद्र जड़ेजा के योगदान से भारत ने दो ओवर शेष रहते हुए चार विकेट से जीत हासिल की। टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और लखनऊ में इंग्लैंड से भिड़ने पर अपनी जीत की लय जारी रखना चाहेगी।

भारत वर्ल्ड कप टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

इंग्लैंड वर्ल्ड कप टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

Posted By: Inextlive Desk