Ind vs Eng: लगातार फ्लाॅप हो रहे कोहली, ड्रेसिंग रूम में यूं निकाला अपना गुस्सा
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज कप्तान विराट कोहली के लिए अच्छी साबित नहीं हो रही है। जब वर्ल्डकप कुछ ही महीनों में शुरु होने वाला है। ऐसे में विराट कोहली का आउट ऑफ फाॅर्म होना, चिंता की बात है। वैसे टेस्ट और टी-20 फाॅर्मेट दोनों अलग-अलग हैं मगर कोई भी बल्लेबाज रन तभी बनाता है जब वह फाॅर्म में हो और विराट की फाॅर्म काफी समय से गायब है। टेस्ट में विराट कोहली की खराब फॉर्म अभी भी जारी है।
दो साल से नहीं लगाया शतक
काफी समय हो गया है जब हमने विराट कोहली को टेस्ट में शतक बनाते देखा है। कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 2019 में आया था। दो सालों से वह इंटरनेशनल शतक का इंतजार कर रहे हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में जब बारिश हुई तो विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए। जबकि, उन्हें दूसरी पारी में चमकने की उम्मीद थी, बारिश ने ऐसा होने दिया। एक बार फिर दूसरे टेस्ट में सभी को उनसे काफी उम्मीद थी। दूसरे टेस्ट में विराट कोहली पहली पारी में आत्मविश्वास से भरे दिखे। 42 रन पर आउट होने से पहले वह लगातार अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। मगर वह फिर से चूक गए।
Can&यt see you like this.#ENGvIND pic.twitter.com/SVjEBIq5Gc
— Neelabh (@CricNeelabh)लाॅर्ड्स टेस्ट में दूसरी पारी में फिर से बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने अपने सिग्नेचर ड्राइव से गेंदबाजों का स्वागत किया, हालांकि यह शो ज्यादा समय तक नहीं चला क्योंकि सैम कुरेन ने शानदार डिलीवरी देकर उन्हें पवेलियन भेजा। इस बार सस्ते में आउट होने से वह काफी निराश हुए। ड्रेंसिंग रूम के अंदर विराट ने काफी गुस्सा निकाला। उन्हें ग्लव्स को शीशे पर फेंकते हुए देखा जा सकता है।