Ind vs Eng: विवादित तरीके से आउट हुए सूर्यकुमार यादव, कप्तान कोहली ने नियम बदलने की मांग की
अहमदाबाद (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को मैदानी अंपायरों के ''साॅफ्ट सिंग्नल'' को खत्म करने के लिए ''निर्णायक प्रमाण '' देने के नियम पर सवाल उठाए हैं। विराट ने कहा कि, नियमों को और सरल बनाया जाना चाहिए ताकि टीमों को बड़े मुकाबलों में नुकसान न हो। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 मैच में भारत 8 रन से मैच जीत गया मगर कुछ अंपायर डिसीजन टीम इंडिया के फेवर में नहीं रहे। जिसको लेकर काफी चर्चा है।
साॅफ्ट सिग्नल को लेकर विवाद
मैच के बाद विराट कोहली ने टेस्ट मैच का एक उदाहरण देते हुए अपनी बात कही कि, 'टेस्ट सीरीज के दौरान एक मैच में जब मैं जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) के बगल में था और उन्होंने गेंद को सही से पकड़ा, लेकिन उन्हें यकीन नहीं था इसलिए थर्ड अंपायर तक फैसला पहुंचा। अगर यह एक और आधा प्रयास है और फील्डर संदेह में है। तो स्क्वायर लेग का अंपायर इसे स्पष्ट रूप से कैसे देख सकता है।' विराट ने आगे कहा कि, 'साॅफ्ट सिग्नल महत्वपूर्ण हो जाता है और यह मुश्किल हो जाता है। पुख्ता सबूत कहां से आएंगे। ऐसे में यह बिल्कुल अंपायर काॅल जैसा हो जाता है। ये ऐसे डिसीजन होते हैं तो कभी-कभी मैच का रुख बदल देते हैं। आज हमारे साथ हुआ है कल कोई और टीम होगी।'
यह पूरा विवाद सूर्यकुमार यादव के आउट होने पर हुआ। 14वें ओवर में सैम करन की गेंद पर सूर्य ने एक शाॅट मारा। गेंद डेविड मलान के आगे गिरी मगर मलान ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा। थर्ड अंपायर ने इसका फैसला दिया कि गेंद मलान के हाथों में है। मगर टीवी रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद जमीन को छू रही थी मगर टीवी अंपायर निर्णायक सबूत की कमी के कारण ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले (सॉफ्ट सिग्नल) को पलट नहीं पाया।