Ind vs Eng: टी-20 में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं विराट कोहली
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज काफी अहम है। पहला बड़ा कारण, विराट की मौजूदा फाॅर्म है। जिसको लेकर फैंस काफी निराश हैं। टेस्ट सीरीज में कोहली बल्ले से पूरी तरह फ्लाॅप रहे थे। ऐसे में उन्हें टी-20 सीरीज में वापसी की उम्मीद होगी। विराट एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और अगर वह धमाकेदार वापसी करते हैं तो एक बड़ा रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। इसके लिए कोहली को 72 रन और बनाने होंगे।
3000 रन बनाने से बस 72 रन दूर
टी-20 इंटरनेशनल में कोई भी बल्लेबाज अभी तक 3000 का आंकड़ा नहीं छू पाया है। विराट इस मुकाम को हासिल करने से चंद कदम दूर हैं। विराट के नाम टी-20 में 2928 रन दर्ज हैं और वह हाईएस्ट रन स्कोरर भी हैं। ऐसे में कोहली का बल्ला चल जाता है तो वह टी-20 में तीन हजार का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। शुक्रवार को अहमदाबाद में पहला टी-20 खेला जाना है। ऐसे में कोहली इस मैच में 72 रन बना देते हैं तो वह तीन हजारी बन जाएंगे।
50 की औसत से बनाते हैं रन
टी-20 क्रिकेट में 50 की औसत से रन बनाने वाले चुनिंदा क्रिकेटरों में विराट कोहली का नाम है। विराट ने अब तक 85 मैच खेले हैं जिसमें उनका औसत 50.48 का है। इस दौरान उनके बल्ले से 25 अर्धशतक निकले। हालांकि विराट क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में अभी तक शतक नहीं लगा पाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 94 रन है। दो बार वह डक आउट भी हुए हैं।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टाॅप 3 में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। रोहित अपने कप्तान से ज्यादा दूर नहीं है। हिटमैन के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 2773 रन दर्ज हैं। हालांकि रोहित ने विराट से ज्यादा मैच खेले हैं। दाएं हाथ के ओपनर रोहित 108 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान वह 4 शतक भी लगा चुके।