Ind vs Eng: 'फ्लाॅप' बल्लेबाज को टीम इंडिया से नहींं हटाना चाहते कोच, कहते हैं इसे स्टार बल्लेबाज
अहमदाबाद (पीटीआई)। भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर पा रहे। राहुल तीन मैचों में दो बार तो खाता भी नहीं खोल पाए। बावजूद इसके टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर राहुल का समर्थन करने आगे आए हैं। राठौर का कहना है कि, तीन खराब प्रदर्शन इस तथ्य को नहीं बदल सकते कि केएल राहुल भारत के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बैट्समैन हैं। उनकी खराब फाॅर्म लंबे समय तक नहीं रहेगी। बस एक शाॅट या एक पारी सबकुछ बदल देगी।
राहुल है सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज
राहुल अपनी पिछली तीन पारियों में से दो में बिना रन बनाए आउट हो गए, जबकि वह श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज के रूप में केवल एक रन बना पाए। दिसंबर की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 श्रृंखला की समाप्ति के बाद से राहुल ने कोई मैच नहीं खेला था। ऐसे में भारतीय फैंस राहुल को बाहर करने की मांग कर रहे। मगर कोच विक्रम राठौड़ अपनी अलग राय रखते हैं। राठौड़ का कहना है, 'केएल टी 20 प्रारूप में हमारा सबसे अच्छा बल्लेबाज रहा है। उसका 40 से अधिक औसत है, जिसमें 145 की स्ट्राइक रेट है और 3 असफलताएं इस तथ्य को नहीं बदलती हैं कि वह इस फाॅर्मेट में हमारे पास सबसे अच्छा बल्लेबाज है।"
हालांकि, राठौर इस बात से सहमत थे कि बाहर बैठे रहने से खिलाड़ी में जंग लग जाती है और उन्हें वापसी के लिए बस एक पारी चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि जब कोई खिलाड़ी लंबे समय तक बाहर बैठते हैं तो वे जंग खा जाते हैं, लेकिन केवल एक चीज जो हम कर सकते हैं, वह है प्रैक्टिस। हम सिर्फ एक पारी या एक शॉट की उम्मीद कर सकते हैं और वे वापस फॉर्म में होंगे। केएल राहुल को लोग पसंद करेंगे।" पिच को लेकर हो रही चर्चा
भारत ने अब पहले बल्लेबाजी करते हुए दो मैच गंवा दिए हैं और पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज के अनुसार पिछले तीन मैचों के दौरान पिच पेचीदा रही है। राठौड़ ने कहा, 'यह आकलन करना एक कठिन सतह है कि एक अच्छा स्कोर क्या होगा और जब आप बल्लेबाजी करना शुरू करते हैं तो उछाल इसे मुश्किल बना देता है। गेंद रुक जाती है इसलिए आप यह आकलन नहीं कर सकते कि कितने रन एक अच्छा स्कोर होगा।'