भारत बनाम इंग्लैंड के बीच लाॅर्ड्स में खेला गया टेस्ट टीम इंडिया के नाम रहा था। इस टेस्ट में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना था मगर ऐन वक्त पर बारिश आने से टीम संयोजन बदल दिया गया।

लंदन (एएनआई)। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टेस्ट में खेलने वाले थे। मगर टॉस से पहले अचानक बारिश हो गई और टीम कांबिनेशन बदल गया। शुरुआती टेस्ट से चूकने के बाद, कई लोगों ने अनुमान लगाया कि शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने के कारण अश्विन को दूसरे गेम में मौका मिल सकता है। मगर ऐन वक्त पर अश्विन का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट गया। इस बात की जानकारी खुद अश्विन ने दी।

अश्विन ने खोला राज
अश्विन ने अपने यूट्यूब शो 'कुट्टी स्टोरी' में कहा, 'मजेदार बात यह थी, मैच से पहले। वे मेरे पास आए और उन्होंने कहा 'बाहर गर्मी है। आप कृपया तैयार रहें दोस्त। आप खेल सकते हैं।' सुबह नाश्ते पर जब हम पहुंचे तो, बारिश शुरू हो गई।" जिसके बाद भारत को प्लेइंग इलेवन बदलनी पड़ गई।

तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था लेकिन भारत ने दूसरा टेस्ट 151 रन से जीत लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से शुरू होगा। इंग्लैंड की टेस्ट टीम रविवार को अपने लीड्स बेस को रिपोर्ट करेगी। इंग्लैंड के पुरुष मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने तीसरे टेस्ट के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम बनाई है। यॉर्कशायर के बल्लेबाज डेविड मालन की तीन साल में पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई है। लंकाशायर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी शामिल किया गया है। उन्होंने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari