Ind vs Eng Test Day 1 Highlights: रिषभ पंत के शतक से भारत ने की वापसी, पहले दिन भारत ने बनाए 338 रन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन टीम इंडिया बैटिंग करने आई और भारत ने दिन खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए। इसमें सबसे बड़ी पारी रिषभ पंत ने खेली जिन्होंने 146 रन बनाए। वहीं रवींद्र जडेजा 83 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
टाॅप ऑर्डर फिर हुआ फ्लाॅपपहले बैटिंग का न्यौता मिलने पर भारत की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग करने आए। मगर दोनों ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। गिल जहां 17 रन बनाकर आउट हुए वहीं पुजारा सिर्फ 13 रन पर चलते बने। इसके बाद हनुमा विहारी ने 20 रन की पारी खेली और कोहली ने फिर से निराश किया और 11 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 15 रन पर चलते बने।
पंत और जडेजा की रिकाॅर्डतोड़ साझेदारी
98 रन पर पांच विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया दबाव में थी। तब क्रीज पर आए रिषभ पंत और रवींद्र जडेजा। दोनों ने दोहरी शतकीय साझेदारी की और भारत की मैच में वापसी कराई। पंत अपने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते रहे और चार छक्कों और 19 चौकों की बदौलत 111 गेंदों में 146 रन की पारी खेली। हालांकि खेल खत्म होने से पहले तक पंत आउट हो गए मगर जडेजा अभी टिके हैं। जडेजा 83 रन बनाकर क्रीज पर बने हैं।