Ind vs Eng Edgbaston Ground record: एजबेस्टन में आज तक टेस्ट मैच नहीं जीती टीम इंडिया, कल से शुरु हो रहा मुकाबला
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एक जुलाई से भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। यह टेस्ट मैच वो है, जो भारत पिछले इंग्लैंड दौरे के दौरान नहीं खेल पाया था। तब भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। भारत उस सीरीज में 2-1 से आगे था, आखिरी मुकाबला कोविड के कारण रद करना पड़ा। अब वो मैच रि-शेड्यूल किया गया और शुक्रवार से उसकी शुरुआत हो रही है। भारत के लिए इस सीरीज में खोने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, मगर पाना है तो एक बड़ा मुकाम।
सीरीज जीतने का सुनहरा मौका
टीम इंडिया के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का बढ़िया मौका है। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है, ऐसे में वो यह टेस्ट जीत ले तों 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लेंगे मगर मैच ड्रा होने पर भी सीरीज पर भारत का कब्जा होगा। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए कड़ी तैयारी में जुटे हैं। हालांकि ये मैच जिस एजबेस्टन मैदान में हो रहा है, उसका रिकाॅर्ड भारत के फेवर में नहीं है। टीम इंडिया को इस मैदान में आज तक टेस्ट में जीत नहीं मिली है।
एजबेस्टन में कभी नहीं मिली जीत
एजबेस्टन में भारत ने अपना पहला टेस्ट 55 साल पहले खेला था और आज तक यहां जीत नहीं मिली है। पिछला रिकॉर्ड देखें तो भारत का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर आज तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले जिसमें एक तो ड्रा रहा जबकि बाकी छह मैचों में हार झेलनी पड़ी। भारत ने यहां आखिरी बार 2018 में खेला था तब मेजबानों ने करारी शिकस्त दी थी।