Ind vs Eng 4th Test day 2 Highlights: भारत बस 56 रन पीछे, इंग्लैंड की पारी 290 पर सिमटी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की पकड़ अभी तक मजबूत है। दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा 20 रन और केएल राहुल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले दिन में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 290 रन पर समेट दिया था। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट उमेश यादव ने लिए थे।
ओली पोप ने दी कड़ी टक्कर
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 81 रन ओली पोप ने बनाए। शुरुआती पांच बल्लेबाज रन नहीं बना पाए। मगर आखिरी के बल्लेबाजों ने क्रीज पर वक्त बिताया और भारतीय गेंदबाजों को काफी तंग किया। पोप ने 159 गेंदें खेली और 81 रन बनाए। इसके अलावा आखिर में क्रिस वोक्स ने 60 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। वोक्स ने 11 चौके लगाए। इसके अलावा मेाईन अली ने 35 रन की पारी खेली। इस तरह इंग्लिश टीम ने 290 रन बनाए और भारत पर 99 रन की लीड ली।
दूसरी पारी में सधी शुरुआत
दूसरी इनिंग में भारत ने सधी शुरुआत की है। रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग में आए और उन्होंने संभलते हुए रन बनाए। रोहित 56 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि केएल राहुल ने रोहित से तेजी से रन बनाए। वह 41 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के पास अभी पूरे 10 विकेट बचे हैं।