Ind vs Eng 4th Test day 1 highlights: पहले दिन 191 रन पर सिमटी टीम इंडिया, अंग्रेजों के तीन बल्लेबाज भी भेजे पवेलियन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। कल मैच का पहला दिन था। इंग्लिश कप्तान जो रूट ने टाॅस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के टाॅप ऑर्डर और मिडिल क्लाॅस बल्लेबाज फिर से नाकाम रहे। पूरी भारतीय टीम 191 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। जिसमें एक विराट कोहली तो दूसरे शार्दुल ठाकुर हैं।
ठाकुर ने खेली ताबड़तोड़ पारी
भारत के लिए पहले कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली मगर वह इसे बड़ी इनिंग में नहीं बदल सके। वह 50 रन के स्कोर पर ओली राॅबिंसन की गेंद का शिकार बने और विकेटकीपर जाॅनी बेयरेस्टो को कैच थमा बैठे। हालांकि विराट के बाद भारत की तरफ से अच्छी पारी खेलने वाले गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हैं। ठाकुर ने आठवें विकेट के लिए सीरीज की सबसे बड़ी साझेदारी की। ठाकुर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंदों में 57 रन की पारी खेली जिसमें तीन छक्के और 7 चौके लगाए।
इंग्लैंड को मिले तीन झटके
भारत को सस्ते में समेटने के बाद बैटिंग करने आई इंग्लिश टीम को शुरुआती झटके लगे। बुमराह ने एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मेजबानों को बैकफुट पर ला दिया। इंग्लैंड का पहला विकेट रोरी बर्न्स के रूप में गिरा, जो 5 रन पर आउट हुए। बुमराह ने बर्न्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं तीन गेंद बाद बुमराह ने हसीब हमीद का शिकार किए और उन्हें जीरो रन पर पवेलियन भेजा। आखिर में रही सही कसर उमेश यादव ने पूरी कर दी। यादव ने जो रूट के रूप में सबसे बड़ा झटका दिया। रूट 21 रन बनाकर आउट हुए।