भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 गुरुवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी अहम है। खासतौर से इंडियन फैंस टीम इंडिया की वापसी की दुआ करेंगे। ऐसे में इस रोमांचक मैच का मजा आप भी उठाना चाहते हैं तो जानिए कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच 18 मार्च को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। सीरीज में इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है। अब भारत को सीरीज बचानी है तो चौथा मैच हर हाल में जीतना होगा। विराट सेना के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। ये मैच गंवा दिया तो आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज का अंतर कम कर लेंगे मगर जीत नहीं मिलेगी। आइए जानें कहां और कैसे देख सकते हैं ये ऑनलाइन मैच।

कब खेला जाएगा चौथा टी-20
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मैच कल 18 मार्च को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा चौथा टी-20
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम मोटेरा में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरु होगा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मैच शाम 7:00 बजे भारतीय समयानुसार से शुरू होगा। टॉस 6:30 बजे होगा।

किस चैनल पर होगा प्रसारण
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। ये मुकाबले आप Star Sports 1, Star Sports 1 HD/SD, Star Sports 3 Hindi HD/SD पर देख सकते हैं।

कैसे देखें ऑनलाइन
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 हॉटस्टार डिज्नी + ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में हाॅटस्टाॅर एप इंस्टाॅल होना जरूरी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari