भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से लीड्स में खेला जाएगा। यह वो मैदान है जहां मौजूदा भारतीय टीम में शामिल कोई भी प्लेयर यहां टेस्ट नहीं खेला है। ऐसे में मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। आइए जानें इस मुकाबले में कौन मारेगा बाजी।

लीड्स (पीटीआई)। आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम कल से शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट में मेजबानों पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाए रखना चाहेंगे। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार से लीड्स में शुरु हो रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे टेस्ट के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। कोहली का आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में आया था। मौजूदा सीरीज में विराट का हाईएस्ट स्कोर 40 रन है। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की फॉर्म भी भारत के लिए चिंता का विषय थी, लेकिन इस अनुभवी जोड़ी ने लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन लगभग 50 ओवर तक बल्लेबाजी की और खेल को आखिरी दिन तक ले गए और बाद में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी से जीत हासिल की।

राहुल और रोहित ने बनाई नींव
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और के एल राहुल का प्रदर्शन बल्लेबाजी विभाग में भारत के लिए सबसे बड़ा प्लस रहा है। दोनों ने टीम को एक ठोस शुरुआत दी है और मजबूती से क्रीज पर टिके। राहुल, जिन्हें चोटिल मयंक अग्रवाल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था, उन्होंने मौके को पूरी तरह से भुनाया और पारी दर पारी बेहतर प्रदर्शन करते गए। राहुल का कांफिडेंस इस समय काफी हाई है। उन्हें पता है इंग्लिश कंडीशंस में कौन सी गेंद पर शाॅट लगाना है और कौन सी छोड़नी है। रोहित ने भी शानदार प्रदर्शन किया है मगर वह अपनी पारी को बड़ी इनिंग में नहीं बदल सके हैं। ऐसे में उन्हें थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है। ऋषभ पंत जिस तरह से खेलेंगे वैसे ही खेलेंगे और सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा ने भी अच्छा काम किया है। कहा जा सकता है कि वह टीम में बाएं हाथ के स्पिनर से ज्यादा बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं।

चार तेज गेंदबाजों के साथ जाएगा भारत
हेडिंग्ले में तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों की उम्मीद के साथ, भारत के चार तेज गेंदबाजों को बनाए रखने की उम्मीद है, जिससे आर अश्विन के लिए एक बार फिर कोई जगह नहीं बचेगी। शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन यह संभावना नहीं है कि कोहली तेज आक्रमण में कोई बदलाव करेंगे, जिसने भारत को लॉर्ड्स में पांचवें दिन का खेल दिलाया। इशांत शर्मा, जिन्होंने शुरुआती टेस्ट नहीं खेला था, लॉर्ड्स में वास्तव में प्रभावशाली थे और बेहद अनुभवी तेज गेंदबाज को ठाकुर से पहले पसंद किए जाने की संभावना है, जो ईशांत की तुलना में कम गेंदबाज हैं लेकिन बेहतर बल्लेबाज हैं।

पहली बार इस मैदान में टेस्ट खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी
भारत ने आखिरी बार यहां 2002 में खेला था जब उन्होंने एक पारी और 46 रन से एक प्रसिद्ध जीत दर्ज की थी। मौजूदा खिलाड़ियों में से किसी के पास भी इस मैदान पर खेलने का अनुभव नहीं है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे चुनौती के लिए कैसे ढलते हैं। दूसरी ओर, इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि व्हाॅइट बाॅल स्पेशलिस्ट डेविड मलान के शामिल होने से उनकी बल्लेबाजी की परेशानी कम हो जाएगी। मलान ने आखिरी बार तीन साल पहले एक टेस्ट खेला था, लेकिन उनके फर्स्ट क्लाॅस के अनुभव को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इंग्लैंड की बल्लेबाजी जो रूट के इर्द-गिर्द बुनती है, ऐसे में अंग्रेजों के लिए एक चुनौती यह भी है कि उनके और बल्लेबाज भी रन बनाने में योगदान दें।

चोटिल वुड हुए बाहर
अपनी अतिरिक्त गति से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मार्क वुड चोटिल हैं और इससे साकिब महमूद बुधवार को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने की अच्छी स्थिति में हैं। मैच से पहले, रूट ने पुष्टि की कि वुड को छोड़कर, टीम को किसी भी फिटनेस समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है, जिसमें मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी अच्छी लय में हैं।

भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव।

इंग्लैंड टेस्ट टीम
जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari