भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने का मौका होगा। बुमराह पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कुछ दिनों पहले समाप्त हुए भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट में कहर बरपाने ​​​​के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक और उपलब्धि हासिल करने वाले हैं। बुमराह के पास इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में एक विशेष रिकॉर्ड हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। लीड्स टेस्ट में 5 विकेट लेकर बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अगर बुमराह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद और मनोज प्रभाकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे।

बुमराह तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकाॅर्ड
जसप्रीत बुमराह ने अब तक 22 टेस्ट मैचों में 22.62 की औसत से 95 विकेट लिए हैं और टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं। कपिल देव, जिनकी कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था। उन्होंने अपने 25वें टेस्ट मैच में 100 विकेट पूरे किए। इसका मतलब यह है कि अगर बुमराह भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट में 5 विकेट हासिल करने में सफल हो जाते हैं, तो वह अपने 23वें टेस्ट में अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे। इसी के साथ कपिल का रिकाॅर्ड टूट जाएगा।

दो और दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे
लीड्स में बुमराह वेंकटेश प्रसाद और मनोज प्रभाकर को भी पीछे छोड़ देंगे। भारत के इन दोनों पूर्व तेज गेंदबाजों ने अपने टेस्ट करियर में 96 विकेट लिए। ऐसे में अगर बुमराह दो विकेट भी हासिल कर लेते हैं तो उनके नाम 97 विकेट हो जाएंगे और वह वेंकटेश और प्रभाकर से आगे निकल जाएंगे। बता दें बुमराह इस वक्त गेंदबाजी के अलावा अपनी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जा रहे हैं। बुमराह ने भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 9वें विकेट के लिए मोहम्मद शमी के साथ 89 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लिश पारी को महज 120 रन पर समेटने में भी अहम योगदान दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari