भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इंग्लैंड इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में है। टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 345 रन की बढ़त बना ली है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। कल मैच का दूसरा दिन था। दिन के अंत तक इंग्लैंड ने भारत पर 345 रनों की बढ़त बना ली है। मेजबान टीम इस वक्त 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाकर खेल रही है। क्रीज पर ओली राॅबिंसन और अोवर्टन मौजूद हैं। इससे पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट ने शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है।

रूट ने जमाए पांव
इंग्लैंड के बड़े स्कोर तक पहुंचने में जो रूट का अहम योगदान रहा। रूट ने 121 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें डेविड मलान और फिर जाॅनी बेयरेस्टो का साथ मिला। अपनी शतकीय पारी में रूट ने 14 चौके लगाए। इस सीरीज में उनका यह दूसरा शतक है। रूट के अलावा इंग्लैंड के टाॅप 3 बल्लेबाजों ने भी अहम योगदान दिया। रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और शतकीय साझेदारी की। बर्न्स 61 रन बनाकर शमी का शिकार बने वहीं हमीद को 68 रन पर जडेजा ने चलता किया। इसके बाद डेविड मलान जो 70 रन बनाकर आउट हुए, उनका शिकार मोहम्मद सिराज ने किया।

भारत पहली पारी में 78 रन पर सिमटा
हेडिंग्ले टेस्ट में भारत के पिछड़ने की वजह पहली पारी में उनका खराब प्रदर्शन रहा है। पहले दिन पूरी टीम इंडिया 40 ओवर में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन रोहित शर्मा ने बनाए। इसके अलावा रहाणे ने 18 रन की पारी खेली। सिर्फ यही दो बल्लेबाज दहाई के अंक तक पहुंच पाए। बाकी कोहली फिर से फ्लाॅप रहे और 7 रन बनाकर चलते बने। पंत ने भी निराश किया और 2 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में इशांत शर्मा ने 8 रन का योगदान दिया नहीं तो स्कोर 70 रन तक ही पहुंचता।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari