Ind vs Eng 3rd T20I Preview: केएल राहुल की जगह आ सकते हैं रोहित, अंग्रेजों के लिए भारत को रोकना मुश्किल
अहमदाबाद (पीटीआई)। दूसरे टी-20 में जीत के साथ टीम इंडिया का कांफिडेंस काफी बढ़ गया है। भारत मंगलवार को यहां तीसरे ट्वेंटी 20 में इंग्लैंड के खिलाफ और निडर होकर बल्लेबाजी करेगा। टी 20 सीरीज में मेन इन ब्लू की शुरुआत बेहद खराब रही, जिसने शुरुआती मैच में आठ विकेट की हार झेल ली, लेकिन दूसरे गेम में सात विकेट से जीत दर्ज कर जबरदस्त वापसी की। पहले मैच के विपरीत, विराट कोहली और उनकी टीम ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
भारत की बैटिंग हुई और मजबूत
इशान किशन ने अपने डेब्यू मैच में जिस तरह से 32 गेंदों में 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। उससे भारत की बल्लेबाजी और मजबूत नजर आने लगी। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली भी फाॅर्म में लौट आए। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली फ्लाॅप रहे थे और पहले टी 20 में भी सस्ते में आउट हो गए। मगर दूसरे मैच में रन बनाते ही कोहली के अंदर रनों की भूख लौट आई है।
रोहित की हो सकती है वापसी
भारत की बैटिंग के अलावा गेंदबाजी में भी काफी सुधार आया है। दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 164 तक सीमित करने का शानदार काम किया। सबसे बड़ा फायदा हार्दिक पांड्या का चार ओवर गेंदबाजी करना। जिसने मेजबान टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज टीम में रखने का विकल्प दे दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए। अब उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम इंडिया अपनी विनिंग टीम के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। हालांकि दोनों मैचों में केएल राहुल के खराब प्रदर्शन ने रोहित की वापसी की राह खोल दी है। स्टार व्हाइट-बॉल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। मगर उन्हें राहुल की जगह टीम में शामिल किया जाएगा।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (डब्ल्यूके), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन। इंग्लैंड स्काॅड
इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम वरण, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर।