Ind vs Eng 3rd T20I Pitch Report: जानिए कैसी रहेगी तीसरे मैच की पिच, विराट को रहना होगा सतर्क
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज रोमांचक हो गई है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में तीसरा मुकाबला काफी इंट्रेस्टिंग होगा। जो भी टीम अब बाजी मारेगी वह बढ़त बना लेगी। पिछले दो मैचों की तरह तीसरा टी-20 भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां कुल 11 पिचे हैं, टेस्ट मैचों में पिच का अलग व्यवहार दिखा था वहीं टी-20 के लिए अलग तरह की पिच तैयार की गई है।
ऐसा हो सकता है पिच का नेचर
तीसरे टी 20 इंटरनेशनल के लिए मोटेरा की पिच में पिछले दो की तरह फिर से दोहरा उछाल होने की संभावना है। बल्लेबाजों को पहली पारी में शॉट मारना मुश्किल होगा, जबकि रात बढ़ने के साथ-साथ ओस भी जम जाएगी। ऐसे में चेज करने वाली टीम के लिए बैटिंग आसान हो जाएगी। भारत दूसरा मुकाबला लक्ष्य का पीछा करते हुए ही जीता है।
टाॅस की भूमिका रहेगी अहम
अहमदाबाद में खेले गए पिछले दोनों टी-20 मैचों में टाॅस की भूमिका अहम रही। जो भी टीम टाॅस जीती उसने पहले गेंदबाजी की और फिर चेज करके मैच अपने नाम किया। पहले मुकाबले में मेहमान कप्तान ने यही किया वहीं दूसरे मैच में विराट कोहली ने यही दोहराकर मैच जीता। हालांकि भारत अगर टाॅस हार भी जाता है और पहले बैटिंग करनी पड़े तो जरूरी है कि टीम एक बड़ा स्कोर बनाए।
रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयय अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर। इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन राॅय, जोस बटलर, डेविड मलान, जाॅनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जाॅर्डन, जोफ्रा आर्चर/मार्क वुड, आदिल रशीद।