भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मंगलवार को अहमदाबाद में खेला गया। भारत को इस मुकाबले में 8 विकेट से करारी हार मिली। भारत की हार की वजह काफी हैं। खासतौर से कप्तान विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत की हार फैंस को पसंद नहीं आई।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ये मैच भारत 8 विकेट से हार गया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। भारत ने विराट कोहली के नाबाद 77 रनों की बदौलत 156 रन बनाए। जवाब में मेहमानों ने 10 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। इंग्लैंड की इस जीत के हीरो जोस बटलर रहे जिन्होंने 83 रन की पारी खेली।

केएल राहुल का फ्लाॅप शो
भारत की हार की बड़ी वजह सलामी जोड़ी का फ्लाॅप रहना है। पहले बैटिंग का न्यौता मिलने पर टीम इंडिया को बड़े स्कोर की जरूरत थी। इसके लिए ओपनर्स का चलना जरूरी था मगर पिछले दो मैचों की तरह तीसरे मुकाबले में भी केएल राहुल फ्लाॅप रहे। राहुल जीरो रन बनाकर आउट हुए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का लगातार फ्लाॅप होना इंडियन फैंस भी नहीं हजम कर पा रहे। विराट कोहली खुद राहुल के आउट होने से निराश थे।

पंत का रन आउट होना
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के हीरो बन चुके रिषभ पंत लंबी पारी खेलने में असफल हो रहे हैं। तीसरे मैच में पंत को फिर से अच्छी शुरुआत मिली मगर वह 25 रन बनाकर रन आउट हो गए। पंत के रन आउट होने से टीम इंडिया पर दबाव और बढ़ गया। ऐसे में भारत बड़े लक्ष्य की ओर नहीं बढ़ सका।

इंग्लैंड के पेसर्स ने लगाई लगाम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जहां स्पिनर्स को मदद मिलती है। वहां तीसरे मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। मार्क वुड से लेकर जोफ्रा आर्चर तक सभी ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। इन गेंदबाजों ने पेस और बाउंस से बल्लेबाजी मुश्किल कर दी। यह तो अच्छा हुआ कि विराट एक छोर पर टिके रहे वरना टीम इंडिया का स्कोर बहुत कम होता।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari