Ind vs Eng 3rd ODI Preview: टीम इंडिया लड़ने जा रही है आखिरी जंग, गेंदबाजों को करना होगा कमाल
पुणे (एएनआई)। मेहमान इंग्लिश टीम ने 0-1 से पिछड़ने के बाद रोमांचक वापसी की। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया।अब आखिरी जंग रविवार को होगी। विराट कोहली एंड टीम कल होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच के लिए मैदान में उतरेंगे। भारत ने दूसरे मैच में 336 का विशाल स्कोर बनाया था। केएल राहुल के शतक और रिषभ पंत की तूफानी बैटिंग ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मगर इंग्लैंड ने इसका बखूबी जवाब दिया और भारत को कड़ी टक्कर दी।
Ind vs Eng 3rd ODI Live streaming: ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं तीसरा वनडे, ये है सबसे आसान तरीका
इंग्लिश टीम की मजबूती
इंग्लिश टीम के खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। कप्तान इयोन मोर्गन तो पहले से बाहर हैं। इसके बावजूद बेन स्टोक्स ने 99 रन की शानदार पारी खेलकर मेहमानों को मैच जिताकर सीरीज में बनाए रखा। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ की 112 गेंदों में 124 रनों की पारी ने इंग्लैंड के बैटिंग क्रम को और मजबूत बना दिया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने संकेत दिया कि मेहमान इसी तरह से खेलते रहेंगे और तेज रन बनाते रहेंगे।
Ind vs Eng 3rd ODI Playing XI: भारतीय टीम में होंगे ये बदलाव, कुलदीप का बाहर होना तय, इस गेंदबाज की हो सकती है इंट्री
भारत के लिए, स्पिन गेंदबाजी चिंता का विषय है। स्टोक्स ने कुलदीप यादव और क्रुनाल पांड्या दोनों के खिलाफ खूब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। कुलदीप ने अपने 10 ओवरों में 84 रन दिए, वहीं दूसरे वनडे में क्रुनाल ने 12 की इकॉनमी से रन गंवाए। अब भारत को तीसरे वनडे में वापसी करनी है तो गेंदबाजों को नए प्लाॅन के साथ मैदान में उतरना होगा।
Ind vs Eng 3rd ODI Pitch Report: बल्लेबाजों की मददगार है पुणे की पिच, तीसरा मैच भी होगा हाई स्कोरिंग इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, सैम करन, टॉम करन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड। भारत की वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुनाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मो सिराज, प्रसिध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।