Ind vs Eng 3rd ODI highlights: पंत ने इंग्लैंड से छीनी जीत, जड़ा वनडे में पहला शतक
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया जिसमें भारत को पांच विकेट से जीत मिली। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। एक वक्त लग रहा था कि भारत इस मुकाबले में हार जाएगा। मगर उसके बाद पंत ने नाबाद शतक जड़कर अंग्रेजों के मुंह से जीत छीन ली। वनडे में यह पंत का पहला शतक है।
इंग्लैंड ने दिया था 260 रन का टारगेट
पहले बैटिंग करने आई इंग्लिश टीम ने 259 रन बनाए। हालांकि एक वक्त टीम के लिए यह स्कोर भी काफी मुश्किल लग रहा था। इसकी वजह है मेजाबनों के टाॅप बल्लेबाजों का जल्दी आउट हो जाना। जाॅनी बेयरेस्टो और जो रूट खाता भी नहीं खोल पाए और डक आउट हुए। हालांकि जेसन राॅय ने 41 और स्टोक्स ने 27 और बटलर ने 60 रन की पारी खेली। जिससे टीम को संभलने का मौका मिला। मोईन अली 34 तो ओवर्टन ने 32 रन बनाए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। पंत ने पलट दिया मैच
260 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया को शुरुआत में ही झटके लग गए। 38 रन पर भारत के तीन विकेट गिर गए थे। धवन, रोहित और कोहली सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 16 रन पर आउट हो गए। फिर मैच जिताने की जिम्मेदारी रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या के कंधों पर आ गई। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इस बीच पांड्या 71 रन बनाकर आउट हो गए मगर पंत टिके रहे। पंत ने नाबाद 125 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटे।