Ind vs Eng 2nd Test Ground Record: चेपक में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, यहां विराट के नाम जुड़ा है शर्मनाक रिकाॅर्ड
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट कल से चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। मेहमान इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है। अब दबाव टीम इंडिया पर है जिन्हें वापसी के लिए दूसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। यह टेस्ट उस मैदान पर होगा जहां टीम इंडिया का डंका बजता था। पिछले मैच से पहले तक चेपक में टीम इंडिया को 22 सालों से कोई नहीं हरा पाया था मगर रूट एंड कंपनी ने यह अजेय रिकाॅर्ड भी ध्वस्त कर दिया और विराट पिछले दो दशक में चेपक में टेस्ट हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।
2001 से नहीं हारे थे मैच
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2001 से चेपक में टेस्ट नहीं हारी थी। मगर मौजूदा भारत-इंग्लैंड सीरीज में विराट को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारत को आखिरी टेस्ट हार 1999 में मिली थी जब पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 12 रन से हरा दिया था। उसके बाद 2001 में जब से कंगारु भारत खेलने आए, टीम इंडिया को इस मैदान पर जीत का ऐसा स्वाद लगा कि जो भी मुकाबला यहां खेला गया, भारतीय रणबांकुरे जीत का सेहरा बांधकर ही लौटे। 2002 में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, इसके बाद 2004 में कंगारुओं से ड्रा किया, फिर अफ्रीकी टीम ने भी ड्रा खेला। उसके बाद 2008 में इंग्लैंड, 2013 में ऑस्ट्रेलिया और 2016 में इंग्लैंड को मात दी।
चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर हाईएस्ट टेस्ट स्कोर टीम इंडिया के नाम है। भारत ने साल 2016 में अंग्रेजों के खिलाफ ही 759 रन बनाए थे तब विराट सेना ने 7 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित की थी। उसके बाद वो मुकाबला भारत ने पारी के अंतर से जीता था। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उनकी टीम ने साल 1985 में 652 रन बनाए थे, यह उनका अभी तक का इस मैदान पर हाईएस्ट टेस्ट स्कोर है। सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड किसके नाम
चेपक मैदान में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है। वीरू ने यहां साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन की पारी खेली थी। यह इस मैदान में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी इनिंग है। इसके बाद दूसरा नाम करुण नायर का आता है जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे।
कोहली के नाम यहां एक शतक
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का चेपक में रिकाॅर्ड कुछ खास नहीं रहा है। विराट ने सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें कुल 205 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है जो विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में बनाया था। वहीं इंग्लैंड के अगेंस्ट विराट का चेपक में हाईएस्ट स्कोर 72 रन है, जो उन्होंने पिछले टेस्ट में बनाया था।