भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पुणे में खेला गया दूसरा वनडे मेहमान इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत लिया। विराट सेना ने इंग्लिश टीम को जीत के लिए 337 रन का लक्ष्य दिया था जिसे मेहमान टीम ने 39 गेंद पहले हासिल कर लिया और छह विकेट से जीत दर्ज की।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मेहमान इंग्लिश टीम के नाम रहा। इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 336 रन बनाए। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और 44 वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने छह विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

भारतीय गेंदबाजों की हुई खूब पिटाई
भारत की हार की बड़ी वजह भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन रहा है। खासतौर से स्पिनर्स की खूब पिटाई हुई। चहल को हटाकर प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या को जगह दी गई। यह दोनों स्पिनर्स खूब महंगे साबित हुए। कुलदीप ने जहां 10 ओवर में 84 रन दिए। वहीं क्रुणाल ने 6 ओवर में 72 रन दे डाले।

बेकार गई केएल राहुल की सेंचुरी
दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला आखिरकार चल गया। राहुल ने दूसरे वनडे में शानदार सेंचुरी लगाई। विराट के आउट होने के बाद राहुल ने एक छोर संभाले रखा और तिहरे अंक तक पहुंचे। कप्तान कोहली ने पहले भी राहुल पर भरोसा जताया था। राहुल ने इस मैच में 108 रन की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 7 चौके शामिल हैं।

कोहली फिर नहीं लगा पाए शतक
भारत को तीसरा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा। कोहली फिर से शतक नहीं लगा पाए। हालांकि उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। कोहली ने तीन चौके और एक छक्के सहित 66 रनों की पारी खेली। हालांकि कोहली का शिकार फिर से आदिल रशीद ने किया। रशीद ने जोस बटलर के हाथों विराट को कैच आउट करवाया। बता दें दिसंबर 2019 के बाद से विराट ने एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया।

धवन लौटे सस्ते में
पहले वनडे मैच में भारत की जीत के हीरो रहे शिखर धवन दूसरे मुकाबले में फ्लाॅप हो गए। भारत को पहला झटका गब्बर के रूप में लगा। धवन सिर्फ 17 गेंद खेल पाए और 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। धवन का शिकार रीस टाॅपले ने किया, जिन्होंने बेन स्टोक्स के हाथों शिखर को कैच आउट करवाया। बता दें पहले मैच में धवन ने 98 रनों की पारी खेली थी जिसके चलते भारत बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा था।

अय्यर की जगह पंत टीम में
भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। श्रेयस अय्यर चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए। अय्यर की जगह रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। हालांकि भारत के पास सूर्यकुमार यादव के रूप में बेहतरीन विकल्प मौजूद है।

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्घ कृष्णा।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जेसन राॅय, जाॅनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर, लिविंग स्टोन, मोईन अली, सैम करन, टाॅम करन, आदिल रशीद और रीस टाॅपली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari