Ind vs Eng 2nd ODI highlights: 100 रन से हारी टीम इंडिया, कोहली सहित सभी बल्लेबाज फ्लाॅप
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को खेला गया। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 246 रन बनाए जवाब में पूरी टीम इंडिया 146 रन पर ढेर हो गई औ मेजबानों ने यह मुकाबला 100 रन से जीत लिया। बता दें इससे पहले पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा था और सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर आ गई।
अली और विली की साझेदारी ने संभाला
पहले बैटिंग करने आई इंग्लैंड की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली थी। मगर जेसन राॅय के रूप में पहला विकेट गिर जाने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। बेयरेस्टो ने 38 तो रूट ने 11 रन बनाए। स्टोक्स भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के कप्तान जोस बटलर को शमी ने 4 रन पर बोल्ड कर दिया। फिर लिविंगस्टन भी 33 रन के स्कोर पर चलते बने। आखिर में मोईन अली और डेविड विली के बीच एक मजबूत पार्टनरशिप हुई। अली ने 47 तो विली ने 41 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए।
भारत के बल्लेबाजों का फ्लाॅप शो
247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत से ही झटके लगे। कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता नहीं खोल पाए तो धवन 9 रन पर चलते बने। आउट ऑफ फाॅर्म विराट कोहली भी 16 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद रिषभ पंत भी डक आउट हुए। सूर्यकुमार ने 27 और पांड्या-जडेजा ने 29-29 रन की पारी खेलकर टीम को हार से बचाने की कोशिश की, मगर कामयाब नहीं हुए। शमी ने 23 रन बनाए और बाद में पूरी टीम 146 रन पर आउट हो गई।