Ind vs Eng 1st T20I Highlights: रोहित के कप्तान बनते ही जीती टीम इंडिया, पहले टी-20 में इंग्लैंड को 50 रन से हराया
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो गई। पहला मैच रोज बाउल मैदान में खेला गया जिसमें भारत को 50 रन से जीत मिली। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल किया और टीम को जीत दिलाई।
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम
रोहित शर्मा की अगुआई में टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया को रोहित ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। रोहित ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए मगर उसके बाद वह आउट हो गए। ईशान किशन भी 8 रन के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने अच्छी साझेदारी की। हुड्डा 33 रन बनाकर आउट हुए वहीं यादव ने 39 रन की पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को एक बड़े स्कोर तक ले गए। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए।
148 रन पर ढेर हुई इंग्लिश टीम
199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के ओपनर्स सस्ते में आउट हो गए। जोस बटलर जहां पहली ही गेंद पर आउट हुए वहीं जेसन राॅय भी 4 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद डेविड मलान 21 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं लियाम लिविंगस्टोन भी डक आउट हो गए। मध्यक्रम में हैरी ब्रुक ने 28 और मोईन अली ने 36 रन की पारी खेली मगर इनके आउट हो जाने के बाद इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई। आखिर में पूरी टीम 148 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।