भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच आज पुणे में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। रन मशीन कोहली पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ सकते हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के कप्तान विराट कोहली मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी पर आते ही इतिहास रच सकते हैं। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कगार पर होंगे। अगर कोहली पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में शतक लगा देते हैं तो वह पोंटिंग को पीछे छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे।

पोंटिंग का रिकाॅर्ड तोड़ने पर नजर
वर्तमान में, कोहली और पोंटिंग दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (41) के साथ कप्तानों की सूची में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। विराट को पोंटिंग से आगे निकलने के लिए बस एक और शतक चाहिए। टी-20 में विराट की फाॅर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा कि भारतीय कप्तान इस मुकाम को हासिल कर लेंगे। बता दें विराट के 42वें शतक का इंतजार काफी समय से है।

सचिन की कर सकते हैं बराबरी
पोंटिंग के रिकाॅर्ड के अलावा विराट की नजर में सचिन तेंदुलकर का भी रिकाॅर्ड होगा। मंगलवार को विराट के बल्ले से एक शतक निकलते ही वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 50 ओवर के खेल में घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकाॅर्ड की बराबरी कर लेंगे। वर्तमान में, तेंदुलकर घर पर एकदिवसीय मैचों में एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक शतक लगाने में सबसे आगे हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट के दौरान 20 शतक लगाए थे। जबकि कोहली ने वनडे में होम ग्राउंड में अब तक 19 सेंचुरी जड़ दी हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari