इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सुरेश रैना
वैसे बता दें कि आज के मैच में सुरेश रैना नहीं खेलेंगे। इसके बावजूद इस क्रम में दूसरा नाम आता है टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना का। इससे पहले भी मैचों में ये देखा गया है कि रैना को टीम इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाना बहुत अच्छा लगता है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों में इनके अब तक के स्कोर्स पर गौर करें तो अब तक इन्होंने 34 मैचों की 30 पारियां खेली हैं। इन पारियों में 42 के औसत के साथ इन्होंने 1,160 रनों का पूरा योगदान दिया है। इन रनों में इनकी 11 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी भी शामिल रही है। इन मैचों में इनका स्ट्राइकर रेट 93 का रहा है।
पढ़ें इसे भी : बेटी हिनाया संग पहली बार लोहड़ी मना रहे हरभजन सिंह-गीता बसरा की प्यारी सेल्फी
अजिंक्य रहाणे
अब तक चोट के चलते टीम से बाहर रहने वाले इंडियन क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे इस बार इंग्लैंड के खिलाफ ग्राउंड में उतरने को पूरी तरह से तैयार हैं। इसी के साथ बता दें कि इस लिस्ट में वो चौथे नंबर पर हैं। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इन्होंने 19 मैचों की पूरी 19 पारियां खेली हैं। इन पारियों में 36 के औसत के साथ इन्होंने कुल 689 रनों का योगदान दिया है। इन रनों में इनकी 3 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी भी शामिल है। इस रिकॉर्ड के साथ एक बार फिर इसको कायम रखने के लिए अजिंक्य रहाणे आज टीम इंग्लैंड के खिलाफ ग्राउंड में उतरेंगे।
पढ़ें इसे भी : मिलिये व पहचानिये क्रिकेट स्टार्स के नन्हें मुन्नों को
रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया की इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं क्रिकेटर रविंद्र जडेजा। इंग्लैंड के खिलाफ अब तक इन्होंने 19 मैचों की 15 पारियां खेली हैं। इन पारियों में 53 के औसत में 426 रनों का योगदान किया है। इन रनों में इनकी 3 हाफ सेंचुरी शामिल है। इस दौरान इनका सबसे ऊंचा स्कोर 87 रनों का रहा है। अब देखना है कि टीम इंडिया का ये धुरंधर खिलाड़ी टीम इंग्लैंड के सामने आज कैसा प्रदर्शन करता है।