Ind vs Ban : रोहित टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, BCCI बाद में लेगी फैसला
नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेट टीम के चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने पर फैसला बाद में किया जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 7 दिसंबर को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते हुए रोहित के अंगूठे में चोट लग गई थी। शाह ने कहा, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका चेकअप किया और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन हुआ। वह एक स्पेशल परामर्श के लिए मुंबई गए हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा।"
रोहित का खेलना मुश्किल
बीसीसीआई भले ही भारतीय कप्तान की अवेअिलिटी को लेकर सस्पेंस में है मगर रोहित को चोट को देखते हुए इतना तय है कि वह पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट में पूरी तरह फिट नहीं हुए तो नहीं खेल पाएंगे। बात केवल बल्लेबाजी की नहीं बल्कि फील्डिंग की भी है। जनवरी में फिर टीम इंडिया को व्हाइॅट बॉल क्रिकेट में पैक्ड शेड्यूल है। ऐसे में क्या रोहित को लेकर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जोखिम लिया जाएगा, यह देखना होगा।
एनसीए को रिपोर्ट करेंगे कुलदीप, चाहर
बीसीसीआई ने चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन को निर्देश दिया है कि वे अपनी हैमस्ट्रिंग और पीठ की चोटों के चेकअप के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को रिपोर्ट करें। तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद अपनी पीठ में जकड़न की शिकायत की। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उन्हें दूसरे वनडे से आराम करने की सलाह दी गई। कुलदीप को तनाव की चोट का पता चला है और उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है। शाह ने कहा, "साथी तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और वह सीरीज से भी बाहर हो गए।"