Ind vs Ban : इशान किशन ने रचा इतिहास, बने वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाज इशान किशन ने इतिहास रच दिया। किशन ने शानदार दोहरा शतक लगाया और बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़े। बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन को कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद सीरीज के आखिरी मैच के लिए तैयार किया गया था। पहले तो इस बल्लेबाज ने सावधानी बरती मगर एक बार सेट होने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इशान ने 23 चौके और 9 छक्कों की मदद से केवल 126 गेंदों में 200 रन का आंकड़ा छू लिया।
क्रिस गेल का तोड़ा रिकॉर्ड
किशन ने 50 ओवर के क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का वेस्ट इंडीज के महान क्रिस गेल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। गेल ने 2015 आईसीसी विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना दोहरा शतक बनाने के लिए 138 गेंदें ली थीं। किशन ने 12 गेंदों में बड़े पैमाने पर रिकॉर्ड को अपने नाम किया और एकदिवसीय मैचों में 200 रन का आंकड़ा पार करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर भी बन गए।
डबल सेंचुरी लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज
वह सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के बाद वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। रोहित के नाम 200 से अधिक के तीन स्कोर हैं। ईशान एक पारी में 200 रन बनाने वाले वनडे क्रिकेट के इतिहास के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीयों के अलावा अन्य न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के फखर जमान हैं। किशन अंततः 210 रन पर आउट हो गए, उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए।