IND vs BAN 1st Test Day 1: इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गयी है। चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के शुरू में तो टीम इंडिया रोहित शर्मा शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे विकेट गिरने के बाद डगमगाई लेकिन बाद में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाल लिया है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IND vs BAN 1st Test Day 1: इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज से टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान बाग्लादेश ने इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती सत्र में अच्छी शुरुआत की। इंडिया ने अपनी पारी के पहले 10 ओवरों में ही रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे, जिसमें तेज गेंदबाज हसन महमूद ने तीनों विकेट चटकाए थे। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे विकेट गिरने के बाद क्रिकेट फैंस थोड़े मायूस हुए लेकिन यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने उनके चेहरे पर खुशी ला दी। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने किया बेहरतीन प्रदर्शन
क्रिकेटर ऋषभ पंत ने जायसवाल का साथ दिया और स्कोर 34/3 होने पर पारी को संभाला। आखिरकार, इस जोड़ी ने पहले सेशन के अंत में बेहतरीन प्रदर्शन किया और इंडिया को लंच तक अपनी लय में बनाए रखा। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को लंच के बाद 23 ओवर में 88/3 पर लाकर शानदार वापसी दिलाई। बतादें कि इंडियन टीम एक महीने से भी अधिक समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रही है, जिसमें उसे दो टेस्ट मैचों और तीन टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल,शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश- शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, हसन माहमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा

Posted By: Shweta Mishra