Ind vs Aus WTC final 2023 Day 2 : टीम इंडिया के लिए आज का दिन बेहद खास, इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर ढा सकती है कहर
लंदन (एएनआई / आईएएनएस)। Ind vs Aus WTC final 2023 Day 2 : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में शुरू हो चुका है। आज टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। इंडियन टाइम के मुताबिक मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने टाॅस जीता लेकिन पहले बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने की। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 95 रन और ट्रैविस हेड 146 रन बनाकर नाबाद हैं। इसलिए आज दूसरे दिन खेल की शुरुआत यही करेंगे। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना था कि पिच पर घास है और यहां बाॅल बाउंस अच्छी होने से गेंदबाजों को अच्छी हेल्प होगी। इस तरह मैच में अच्छी पकड़ होगी
शुरुआत में भी कुछ ऐसा ही हुआ। भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के टॉप-3 बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (43), उस्मान ख्वाजा (0) और मार्नस लाबुशेन (26) को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया। मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट की सफलता मिली थी। शुरुआती हालात देख लग रहा था कि भारतीय टीम जल्द ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर लेगी और कंगारू टीम 300 के स्कोर पर सिमट जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ और हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रन की नाबाद साझेदारी हुई। ट्रैविस हेड डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि अगर आज दूसरे दिन भी भारतीय गेंदबाज तेजी से विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम को 450 रन के अंदर समेट देते हैं तो भी इस मैच में यह एक अच्छी पकड़ होगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दोनों की प्लेइंग-11भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।