Ind vs Aus: 40 साल में पहली बार होगा ऐसा, जब बाॅक्सिंग डे मैच पर खिलाड़ियों की पत्नियां नहीं होंगी उनके साथ
मेलबर्न (आईएएनएस)। 40 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर क्रिसमस और बॉक्सिंग डे टेस्ट में परिवार के साथ नहीं होंगे। बॉक्सिंग डे टेस्ट, क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से शुरू होता है। 1980 से लेकर अब तक हर साल बाॅक्सिंग डे पर टेस्ट मैच खेला जाता है। इससे पहले 1950, 1952, 1968, 1974 और 1975 में बाॅक्सिंग डे मैच खेला गया था। मगर 80 से अब तक पिछले 40 सालों से लगातार बाॅक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन हो रहा है और कंगारु खिलाड़ियों का परिवार उनके साथ रहता है।
40 साल में पहली बार होगा ऐसा
इस बार कोविद -19 महामारी के कारण अपने परिवारों की अनुपस्थिति में, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स टीम इंडिया के खिलाफ बाॅक्सिंग डे टेस्ट खेलने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को एक बातचीत के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, '50 साल में पहली बार मैं अपने परिवार के साथ नहीं हूं। मुझे लगता है, खिलाड़ियों को एक साथ रखना अच्छा होगा। ऐसे कई खिलाड़ी और कर्मचारी हैं, जो परिवारों के बिना हैं। यह एक तरह से बलिदान है जो हमें 2020 में देखने को मिला है। हालांकि टीम भी एक परिवार है। लोग एक-दूसरे की देखभाल करते हैं।'
भारत करना चाहेगा वापसी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बाॅक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। चार मैचों की सीरीज का यह दूसरा मैच है। मेजबान कंगारु इस समय 1-0 की बढ़त पर हैं। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। उस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से ढह गई थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। क्रिकेट इतिहास में उनका यह सबसे कम टेस्ट स्कोर है। खैर भारतीय खिलाड़ी पुरानी बातों को भुलाकर नई शुरुआत के साथ मेलबर्न में उतरेंगे। इस मैच में विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।