भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही। वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी इंटरनेशल सीरीज होगी। तो आइए इस सीरीज से पहले जान लें कुछ रोचक रिकाॅर्ड्स के बारे में...


कानपुर। ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी के अंत में भारत दौरे पर आ रही। कंगारुओं को यहां पहले दो टी-20 और फिर पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे का आगाज 24 फरवरी को खेले जाने वाले पहले टी-20 के साथ होगा। तो आइए सीरीज से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैचों में बने आठ रोचक रिकाॅर्ड के बारे में जान लें...ये रिकाॅर्ड क्रिकइन्फो पर उपलब्ध हैं।किसने जीते ज्यादा मैचभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच साल 2007 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 19 टी-20 मुकाबले हुए हैं जिसमें सबसे ज्यादा 11 जीत भारत को मिली। वहीं कंगारुओं के खाते में सिर्फ 6 जीत आईं, जबकि दो मैच बेनतीजा रहे थे।कौन खेला सबसे ज्यादा मैच


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का जब-जब टी-20 सामना हुआ तो एक खिलाड़ी ऐसा है जो सबसे ज्यादा मैचों में नजर आया। वो खिलाड़ी कोई और नहीं भारत के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 19 में से 18 मैच खेले। किस टीम के नाम है हाईएस्ट स्कोर

कंगारुओं के खिलाफ भारत का टी-20 रिकाॅर्ड हमेशा शानदार रहा है। यही वजह है कि दोनों टीमों के टी-20 मुकाबले में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाली टीम भारत है। भारत ने साल 2013 में राजकोट में चार विकेट पर 202 रन बनाए थे। कंगारुओं ने पहले खेलते हुए इस मैच में 201 रन बनाए जिसे भारत ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था।कौन है हाईएस्ट रन स्कोररभारतीय कप्तान विराट कोहली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 रिकाॅर्ड लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली 488 रनों के साथ टाॅप पर हैं। विराट ने कंगारुओं के खिलाफ 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 61.00 की औसत से रन बनाए। इकलौती सेंचुरी इनके नामइंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया टी-20 भिड़ंत में आज तक सिर्फ एक बल्लेबाज ने शतक लगाया है और वो खिलाड़ी भारत का नहीं ऑस्ट्रेलिया का है। साल 2016 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाटसन ने सिडनी मैदान पर भारत के खिलाफ नाबाद 124 रन की पारी खेली थी। हालांकि वाटसन की यह इनिंग बेकार चली गई थी क्योंकि भारत वो मैच 7 विकेट से जीत गया था।किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

भारत बना ऑस्ट्रेलिया टी-20 जंग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टी-20 डेब्यू किया था। फिलहाल उनके नाम सबसे ज्यादा 12 विकेट दर्ज हैं।इन्होंने किए सबसे ज्यादा डिसमिसल्सइन दोनों टीमों की जंग में सबसे ज्यादा डिसमिसल्स भारतीय विकेटकीपर एमएस धोनी ने किए हैं। धोनी ने कंगारुओं के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा 14 शिकार किए हैं। इसमें 9 कैच पकड़े और 5 स्टंपिंग की।सबसे ज्यादा कैचटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकाॅर्ड है। विराट ने 14 मैचों में आठ कैच लपके।Ind vs Aus : सीरीज शुरु होने से पहले कंगारु कप्तान को टीम इंडिया से लग रहा डरपुलवामा आतंकी हमला : शिखर धवन ने शहीद परिवारों को दिए इतने रुपये, फैंस से भी की अपील

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari