Ind vs Aus: गावस्कर की बात सुन चिढ़े कंगारु कप्तान, बोले- नहीं पड़ेगा कोई फर्क
ब्रिस्बेन (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने गुरुवार को कहा कि भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को अपनी बात कहने का है। लेकिन इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ था। सुनील गावस्कर ने पाइन की खुलेआम आलोचना की थी। इस पर पेन ने कहा, 'वह इस बहस का हिस्सा नहीं बनना चाहते। वह अपनी राय के हकदार हैं, यह हमें बिल्कुल प्रभावित नहीं करता है।'
पेन के लिए अच्छा नहीं रहा था सिडनी टेस्ट
स्टंप्स के पीछे टिम पेन अपने व्यवहार के लिए गंभीर आलोचना का शिकार हो रहे हैं। उन्हें अंपायर के साथ बहस करने और (DRS) के बारे में शिकायत करने के लिए भी जुर्माना लगाया गया था। तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन, वह रविचंद्रन अश्विन से भी बहस कर बैठे थे। यही नहीं पेन ने उस मैच में तीन कैच भी छोड़े। इस पर पेन कहते हैं, 'मैं खुद पर ध्यान केंद्रित करूंगा और अपनी टीम का नेतृत्व करूंगा। यह खेल हमें नियंत्रित करने के बारे में है जिसे हम नियंत्रित कर सकते हैं। यदि हम ऐसा कर सकते हैं। हम एक अच्छी स्थिति में होंगे। यदि आप मेरे पूरे करियर को देखें, तो मैंने रिलैक्स होकर बेहतर काम किया है।'
भारत और ऑस्ट्रेलिया अब 15 जनवरी से शुरू होने वाले गाबा, ब्रिस्बेन में चौथा और अंतिम टेस्ट खेलेंगे। इन दोनों पक्षों के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ था। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है जो टीम यह मुकाबला जीतेगी। सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया आज तक सिर्फ एक बार टेस्ट सीरीज जीती है।